परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गई है। रविवार तक 128000 अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। मोबाइल नंबर संशोधन को लेकर अब तक पेच फंसा हुआ है। अभ्यर्थी रोज बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इस मामले में अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास केवल 2 दिन का समय बाकी है अगर इस दौरान उन्हें मोबाइल नंबर संशोधन का मौका नहीं मिलता है तो हजारों अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह जाएंगे।
69000 शिक्षक भर्ती में 144000 अभ्यर्थियों को न्यूनतम अहर्ता अंक मिले हैं। यह सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग से पहले ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र हैं लेकिन आवेदन की प्रक्रिया तभी पूरी की जा सकती है जब व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। आवेदन फार्म डेढ़ साल पहले फार्म भरे गए थे और अभ्यर्थियों ने उसी फॉर्म में मोबाइल नंबर की जानकारी भी दी थी। इस बीच तमाम अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर बदल गए हैं ऐसे में ओटीपी की जानकारी नहीं आ रही है और अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। पिछली 68500 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को मोबाइल नम्बर संशोधन का मौका दिया गया था लेकिन इस बार अभ्यर्थियों को वंचित कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित समय सीमा पूरी होने में केवल 2 दिन बाकी रह गए हैं अगर इस मसले पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में सफल होने के बावजूद नौकरी से वंचित रह जाएंगे।
काउंसलिंग से पहले भी संशोधित होता है मोबाइल नंबर
कई भर्तियों में काउंसलिंग से पहले अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर में संशोधन का मौका दिया जाता है। यहां तक कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में भी काउंसलिंग से पहले मोबाइल नंबर संशोधन का प्रावधान है। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग से पहले उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से मोबाइल नंबर संशोधन के लिए अलग से आवेदन मांगे जाते हैं और इसके लिए अभ्यर्थियों को चार-पांच दिनों का समय दिया जाता है। मोबाइल नंबर संशोधन के बाद ही काउंसलिंग शुरू की जाती है ताकि अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर भर्ती संबंधित जरूरी मैसेज समय से भेजे जा सके।
आवेदन की कल अंतिम तिथि मोबाइल नंबर संशोधन में पेच
Reviewed by Akash
on
May 25, 2020
Rating:
Reviewed by Akash
on
May 25, 2020
Rating:


No comments: