LT ग्रेड अभ्यर्थियों का सत्यापन शुरू हुआ
राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू हो गई है।
यूपी लोक सेवा आयोग ने हिन्दी व सामाजिक विज्ञान विषय को छोड़कर माध्यमिक शिक्षा विभाग को 13 विषयों का परिणाम भेज दिया है। एडी राजकीय अंजना गोयल ने विज्ञप्ति जारी की है कुछ चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों में उनके नाम, पिता के नाम या माता के नाम में त्रुटि या भिन्नता है जो विधिक नहीं है।
नियमानुसार अभ्यर्थी का नाम जिस रूप में हाईस्कूल के प्रमाणपत्र पर अंकित है, उसी प्रकार उसके सभी प्रमाणपत्रों पर होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों के विवाहित होने की स्थिति में सरनेम परिवर्तन को छोड़कर। लिहाजा एलटी ग्रेड के पद पर चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने शपथपत्र दिया है वे उसके अनुसार शैक्षिक अंकपत्र या प्रमाणपत्र में विद्यमान अशुद्धि को संबंधित बोर्ड या विवि से शुद्ध कराकर स्व-प्रमाणित छायाप्रति 15 दिन के अंदर एडी राजकीय शिक्षा निदेशालय के कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।
LT ग्रेड अभ्यर्थियों का सत्यापन शुरू
Reviewed by Akash
on
June 20, 2020
Rating:
Reviewed by Akash
on
June 20, 2020
Rating:

No comments: