RECENT COMMENTS

69000 अध्यापक भर्ती में सुनवाई आज

प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 अध्यापकों की भर्ती परिणाम घोषित होने के बाद प्रश्नों के उत्तर के विकल्प गलत होने को लेकर हाईकोर्ट में यह दाखिल याचिकाओं पर बुधवार 27 मई को सुनवाई होगी। एक या दो अंक से पीछे रह गए हजारों व्यक्तियों ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की हैं। अमरेंद्र कुमार सिंह व 706 अन्य, मनोज कुमार यादव व 36 अन्य, अंशुल सिंह व 29 अन्य और सुनीता व 35 अन्य की याचिकाओं की सुनवाई 27 मई को होगी।
       इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रकाश पांडिया की पीठ के समक्ष याचिका सुनवाई के लिए लगाई गई हैं। याचियों का कहना है कि कई सवालों के उत्तर विकल्प गलत होने के कारण सही जवाब देने के बावजूद उन्हें मेरिट में स्थान नहीं दिया गया है और गलत उत्तर देने वालों को चयनित कर दिया गया। कई प्रश्नों के दो विकल्प सही है, कुछ प्रश्न कोर्स के बाहर से पूछे गए हैं। याचिकाओं में गलत उत्तर वाले प्रश्न हटाकर नए सिरे से मेरिट लिस्ट बनाने और घोषित परिणाम रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में अन्य कानूनी मुद्दे भी उठाए गए हैं।

69000 Shikshak Bharti

69000 Shikshak Bharti

69000 अध्यापक भर्ती में सुनवाई आज 69000 अध्यापक भर्ती में सुनवाई आज Reviewed by Akash on May 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.